पहली बार शिवगंज शहर में ग्वाला समाज की भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा निकली
ग्वाला नवयुवक मण्डल शिवगंज द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव पर शिवगंज शहर में पहली बार ग्वाला समाज के अराध्य श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर ग्वाला नवयुवक मण्डल द्वारा समाज के छोटे बच्चों व महिलाओं व पुरुषों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया विजेता रहे दिव्यांश अहीर शिवांशी अहीर सानिया अहीर राज अहीर जिनल अहीर रोमित अहीर गीता देवी रिंकु अहिर वासु अहीर विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें समाज बन्धुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया अगले दिन ग्वाला नवयुवक मण्डल द्वारा भव्य शोभायात्रा चामुण्डा माताजी मंदिर तहसील रोड से प्रारम्भ की गई जिसमें मुख्य आकर्षण ठाकुर जी की पालकी व छोटे बच्चों द्वारा भगवा ध्वज हाथ में लिये हुए भगवान के जय घोष से पुरे छावणी क्षेत्र को भगवामय हुआ यात्रा हरिजन बस्ती से हनुमान चौक सदर बाजार से बद्रीजी का वास ग्वाला चौक व अनंत में चामुण्डा माताजी मंदिर समापन किया गया भव्य शोभायात्रा में डि.जे.पर माताओं व बहनों व युवाओं ने नृत्य करते हुए शोभायात्रा को भव्य बनाया उसके पशचात मटकी कार्यक्रम भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित ओमप्रकाश ग्वाला सुनील ग्वाला राजेश अहिर पार्षद दिनेश अहिर पंकज अहिर विजय अहिर जयेश रमेश आनन्द सुरेन्द्र कपिल, राजेश अहीर एवं मोहल्लेवासी उपस्थित रहे