67 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारंभ आज दिनांक 10.9.23 को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय चान्दाना में प्रातः 11बजे मुख्य अतिथि गणपत सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि श्रीमान अशोक कुमार सी .बी. ई. ओ समग्र शिक्षा शिवगंज कमलकांत मीणा पी.ई.ई.ओ रतनाराम देवासी जी.प सदस्य सुरेश सिंह राव वार्ड पंच धनाराम देवासी एस.एम.सी अध्यक्ष प्रताप राम पारंगी वार्ड पंच जबर सिंह राव हनुवंत सिंह राव पोमाराम मीणा समेलाराम देवासी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे