गंगापुर गैंगरेप मामले में आरोपी पुलिस अभिरक्षा में,पीड़िता के बयान कोर्ट में कलमबद्ध।
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) क्षैत्र के झुमपुरा चौराहे पर शुक्रवार रात को एक महिला के साथ हुई गैंगरेप की वारदात में गिरफ्तार दो आरोपियों को सोमवार पुलिस ने स्थानिय कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को दो दिन तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश पारित हुआ वहीं कोर्ट में पीड़िता के धारा 164 के तहत बयान कलमबद्ध हुए हैं।
मामले के जांच अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक लाभूराम बिश्नोई ने बताया कि गंगापुर थाना क्षेत्र के आमली मार्ग पर झूमपुरा चौराहे पर शुक्रवार देर रात्रि में 8:40 पर सूचना मिली कि एक महिला निर्वस्त्र घूम रही है। इसके बाद मय जाप्ता के घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को थाने में लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि दो युवकों द्वारा उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है ।पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की और रविवार सुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू किया गया । सोमवार दोनों आरोपियों को गंगापुर के कोर्ट में पेश किया गया जहां पर मजिस्ट्रेट ने पुलिस अभिरक्षा में रखने का आदेश पारित किया वहीं पीड़िता के भी धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान कलमबद्ध हुए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वारदात स्थल पर से पुलिस ने पीड़िता के कपड़े और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। इसके आधार भी जांच की जा रही है।