बच्छ बारस पर महिलाओं ने की गौ माता की पूजा अर्चना। गंगापुर। (दिनेश लक्षकार ) नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को महिलाओं ने बच्छ बारस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। महिलाओं ने अपनी संतान की लंबी उम्र व परिवार की खुशहाली के लिए बच्छ बारस गोवत्स द्वादशी पर्व मानती है । इस अवसर पर शुभ मुहूर्त में गाय व बछड़े की सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर गुड़ से बनी लापसी खिलाई जाती औऱ महिलाएं गौ माता की कथा सुनाती है बाद में अपनी संतान को तिलक लगा श्रीफल भेंट कर उन्नति का आशीर्वाद देती है । इस दिन महिलाएं मोटा अनाज मक्की या बाजरे की रोटियां खाती है और अंकुरित चना, मूंग, मोठ की दाल का उपयोग किया जाता है।