*67वीं राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता छात्रा वर्ग के उद्घाटन समारोह सम्पन्न*
*परिश्रम करने वाला इतिहास रचता है- गुर्जर*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
त्याग और बलिदान की धरती शाहपुरा ने कई इतिहास रचे हैं। वॉलीबॉल में शाहपुरा ने राज्य में हमेशा अपना दबदबा रखा है। जो परिश्रम करता है, मेहनत करता है वही इतिहास रचता है। खेल हमारे जीवन का हिस्सा है। खेलों से व्यक्ति का मानसिक, शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही बौद्धिक और प्राणिक विकास भी होता है। यह बात स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता छात्रा वर्ग के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुये बीज निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने कही। गुर्जर ने कहा कि खेल के क्षेत्र में आज देश में हमारी प्रतिभाएं परचम फहरा रही हैं। अब तो यहां पर इंटरनेशनल खिलाड़ी भी निकलने लगे हैं जिसका उदाहरण हमारे शाहपुरा का सूर्य प्रकाश बंजारा है जो अभी हाल ही में चीन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर के आया है। शाहपुरा कि यह धरती खेलों में हमेशा अग्रणी रही है। कार्यक्रम के शुभारंभ पर अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलन कर किया। स्वागत उद्बोधन आयोजन सचिव जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर बाल्दी ने दिया। इस अवसर पर डीएमएफटी फंड जिला सदस्य राजकुमार बैरवा ने कहा है कि शाहपुरा का वॉलीबॉल में अपना इतिहास रहा है। खेलों से व्यक्ति में स्फूर्ति आती है। पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर ने विद्यालय में डोम निर्माण हेतु डीएमएफटी फंड से राशि स्वीकृत करवाने के लिए मंत्री से आग्रह किया। संयुक्त संचालन समिति सचिव व प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में कांग्रेस जिला महासचिव रामेश्वर लाल सोलंकी, भीमराज, पीयूष गुर्जर, , यंग स्पोर्ट्स क्लब के कोच राजेंद्र सिंह धाभाई, राम प्रसाद कुम्हार, अनिल कुमार बघेरवाल, सोमेश्वर व्यास, रामेश्वर लाल बसेर, मुमताज खां कायमखानी, धारासिंह मीणा, प्रेम सिंह मीणा, अनूप कुमार मीणा, तकनीकी सलाहकार नारायण लाल गाडरी, स्थानीय विद्यालय के राजेश कुमार धाकड़, नरेश पाल सिंह धाभाई, मनोज कुमार कुमावत, आसिफ पिनारा, लोकेश कुमार चौधरी, बुद्धि प्रकाश मीणा, पर्वत सिंह कानावत, उमेश कुमार जागेटिया, रवि कुमार मीणा, धर्मेंद्र झरोटिया, मनीष कुमार शर्मा, प्रकाश धोबी, अध्यापिका ललिता धाकड़, मंजू सेन, सुधा चौहान, ज्योति रावत, रत्ना टेलर, सोनम लड़ा, नेहा मयाच, मोना कायमखानी आदि उपस्थित रहे ।