हर्षोल्लास के साथ श्री राधा अष्टमी महोत्सव मनाया गया,,,,,,,,,,,,
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा सदर बाजार स्थित श्री गोविन्द देव जी महाराज के मंदिर में श्री राधा अष्टमी महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुजारी पंडित महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सप्तमी शुक्रवार को बारह घंटे का अखंड कीर्तन हुआ,,,,,,,अष्टमी शनिवार को श्री ठाकुर जी महाराज एवं राधे रानी का दुग्धाभिषेक विद्वान पंडित अशोक पोंड्रिक द्वारा सम्पादित कराया गया,।इस सुअवसर पर श्री ठाकुर का मनभावन सुन्दर श्रृंगार किया गया अभिजित वेला में महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। पुजारी पंडित महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि बारस मंगलवार को भगवान श्री वामन जी का प्राक्टयोत्सव भूमधाम से मनाया जाएगा,,,,,मध्यान् मे वामन स्वरूप में भगवान कामनमोहक श्रृंगार,,,,,,अवतार कथा,,,, ,महाआरती,,,,,एवं प्रसाद वितरण होगा।