*जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 17/19 वर्ष छात्र/छात्रा में आदर्श विद्या मन्दिर उपविजेता*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा।जिले में
जिला तरणताल पर आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 17/19 वर्ष छात्र/छात्रा में स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर गांधीपुरी शाहपुरा की तैराकी टीम उपविजेता रही। जिसमें किरण आचार्य 50, 100, 200 मीटर बेक स्ट्रॉक में गोल्ड, मयंक टेपन 200, 400 मीटर फ्री स्टाईल में व 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक में गोल्ड, कृष्णा चांवला 100, 400 मीटर फ्रीस्टाईल व 100 मीटर बटर में गोल्ड, रेयान मोहम्मद 50,100, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक व 4X100 में गोल्ड, नारायण गुर्जर 400, 800 व 4x 00 फ्रीस्टाईल में गोल्ड, अवीन धाकड़ 4×100 फ्री स्टाईल गोल्ड, आशुतोष तलाया 4×100 फ्री स्टाईल गोल्ड यह प्रतियोगिता दिनांक 19 सितम्बर से दिनांक 22 सितम्बर तक सम्पन्न हुई उप विजेता छात्र/छात्रों को मेडल प्रदान किये गये प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड एवं अशोक कुमार शर्मा जिला खेलकूद विद्या भारती भीलवाड़ा प्रभारी ने सभी को बधाई दी।