जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जलसा शानो शौकत से निकाला गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में मुस्लिम समुदाय द्वारा बारावफात पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जलसा शानो शौकत से तिरंगे व धार्मिक झंडो औऱ कई झांकियो के साथ निकाला गया। जलसा जामा मस्जिद से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए इंद्रा कॉलोनी मदरसा पहुँचा, जहाँ समाज की तरफ से सार्वजनिक भोजन की व्यवस्था भी की कई थी! जुलूस में जामा मस्जिद सदर शाकिर हुसैन, सदर मुन्ना भाई नायब सदर मोहम्मद रहीस कुरैशी सेकेट्री सलीम मंसूरी, हाजी मकबूल अहमद हाजी मुबारिक सलीम क़ुरैशी,मोहम्माद हुसैन कायमखानी उम्मेद खां,पार्षद शरीफ गोरी,पार्षद अफजल भाटी,पार्षद प्रतिनिधि गनी मोहम्मद,साजिद पठान,असलम लुहार,जावेद शेख,जाकिर रंगरेज,हुसैन लोहर व समाज के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे!इस दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवान व आला अधिकारी मौजूद थे।