*नागौरी प्रिमियम* *लीग-2023 नेट बॉक्स का आगाज आज से*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा। टेक्सटाईल सिटी में खेलेगा नागौरी तो जीतेगा नागौरी नारे के साथ नागौरी स्पोर्ट्स क्लब भीलवाड़ा की और से आयोजित NPL नागौरी समाज का नागौरी प्रिमियम लीग-2023 क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन आज 4 अक्टूबर से शुरू होगा। मीडिया प्रभारी AV नागौरी व ND नागौरी ने बताया कि मैदान और स्टेडियम में बल्ला घूमाने के बाद नागौरी लोहार समाज अब नेट बॉक्स क्रिकेट में अपना जौहर दिखाएंगा। मीडिया प्रभारी ने बताया कि नागौरी प्रिमियम लीग 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक बिग हिट नेट बॉक्स चितोड़ रोड़ पर होगा। इस चार दिवसीय महाकुंभ के
खेलेगा नागौरी
नाईट बॉक्स क्रिकेट
जितेगा नागौरी
नागौरी प्रिमियर लीग-2023
NAGOM PREMIER LEAGUE 4 से 7 अक्टूबर 2023 नागौरी स्पोर्ट्स क्लब, भीलवाड़ा
BHILWARA
आयोजक
हीट, चित्तौड़गढ़ रोड़, ओम होटल के पास, भीलवाड़ा
मिडिया प्रभारी: AV. Nagori,
N. D. Nagori
लिए सभी 12 प्रतिद्वंद्वी टीमें पिछले चुकी हैं। नागौरी प्रिमियम लीग के लिए 12 टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के कई सप्ताह से अपनी तैयारियां पूरी कर स्पोसर, कप्तान, तय हो चुके हैं। सभी लिए तैयार हैं।