*दिव्यांग जन शिविर कल शाहपुरा में*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उपखंड शाहपुरा एवं फुलिया कला के दिव्यांग जनों को आवश्यक अंग उपकरण उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 04.10.2023 को प्रातः 10:00 बजे से पंचायत समिति परिसर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें पात्र दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर ,बैसाखी एवं श्रवण यंत्र का वितरण किया जाएगा।
इस हेतु पूर्व में लाभार्थियों के आवेदन पत्र एकत्रित कर लिए गए हैं उन्ही लाभार्थियों को उक्त उपकरण दिए जाएंगे। वितरण व्यवस्था के लिए उपखंड शाहपुरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत के लाभार्थी प्रातः 10:00 बजे आएंगे तथा उपखंड फुलिया कला में आने वाली ग्राम पंचायत के लाभार्थी दोपहर 2:00 बजे आएंगे।
उक्त जानकारी शिविर प्रभारी एवम उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा ने दी।