भीलवाड़ा जिला कलेक्टर व एसपी ने हुरडा तहसील क्षेत्र में मतदान केंद्रों का लिया जायजा।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जिला कलेक्टर आशीष मोदी व जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने हुरडा तहसील क्षेत्र का दौरा कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर मोदी व पुलिस अधीक्षक ने गुलाबपुरा, हुरडा, आगूंचा सहित स्थानों पर मतदान केंद्रों पर पहुंच कर जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम निशा सहारण,पुलिस अधीक्षक लोकेश मीणा, तहसीलदार रणवीर सिंह, थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी सहित अधिकारी मौजूद थे।