राजमहल सिटी कोलोनी में गायक कलाकार दाधीच ने मातारानी के भजनों की दी प्रस्तुतियां।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा के राजमहल सिटी कॉलोनी में बीती रात्रि लखदातार मित्र मंडल के गायक कलाकार अखिलेश दाधीच ने मातारानी के भजनो की शानदार प्रस्तुतियां दी, जिसका सैकड़ों लोगों ने आनंद लिया।
वही लखदातार मित्र मंडल के सदस्य अविनाश गांधी का जन्मदिवस होने पर मित्र मंडल द्वारा सरपाव ओर खाटु श्याम बाबा का दुप्पट्टा पहनाकर दीर्घायु की कामनाएं की ।
इस दौरान लखदातार मित्र मंडल के रामपाल साहू,राहुल काबरा, अखिलेश दाधीच,अभिषेक व्यास,गौरव पारीक,विमल कुमार पाटनी, नीलकमल सिंह,प्रदीप उपाध्याय, विजय प्रजापत, विश्वेन्द्र सिंह,भँवर सिंह ,राहुल साहू सहित सदस्य मौजूद थे ।