एल एन जे ग्रूप के संस्थापक झुनझुनवाला के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 131 यूनिट रक्त संग्रहित व चिकित्सा कैंप 36 रोगी पंजीकृत
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम् सेवा संस्थान प्राकृतिक चिकित्सालय में
श्री एल एन झुनझुनवाला संस्थापक आरएसडब्ल्यूएम मयूर मिल के जन्म दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में आयोजित शिविर में 36 रोगियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और आरएसडब्ल्यूएमके प्रबंधन नरेश बहेडिया और अन्य मिल के पदाधिकारी इस शिविर में उपस्थित हुए और उनके सानिध्य में शिविर का शुभारंभ हुआ संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने चिकित्सालय में चलने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग और प्रकृति के द्वारा निर्मित वस्तुओं की पद्धति द्वारा अपने रोगों का इलाज कैसे किया जाए इसके बारे में बताया एवं संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 36 रोगियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना इलाज प्रारंभ करवाया एवं आरएसडब्ल्यूएम के संस्थापक प्रबंधन श्री नरेश बाहेड़िया ने बताया कि इस पद्धति के द्वारा रोगों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है और व्यक्ति स्वस्थ और मस्त रहता है इस शिविर में घुटनों का कमर का गर्दन का दर्द एवं ब्लड प्रेशर डायबिटीज और एसिडिटी के रोगियों का इलाज प्रारंभ हुआ एवं 15 व्यक्तियों ने अपने शरीर की सर्विसिंग कराने के लिए शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाया डाॅ.अर्चना जोशी ने सभी को योग के बारे में बताय एवं इस शिविर में टी,सी जैन इंदर टेलर गोपाल जागेटिया सुरेश चौधरी महावीर शर्मा और कई गणमान्य व्यक्ति और महिलाएं उपस्थित थी और अगला कैंप अक्टूबर के अंदर होगा तीन दिन तक सबका निशुल्क इलाज चलेगा एवं शिविर का समापन 20 अक्टूबर को होगा। वही मयूर खारीग्राम मिल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 131 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। मयूर मिल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में मिल कार्मिकों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस दौरान कम्पनी व्यवसाय प्रमुख यार्न बीके शर्मा, मुख्य संचालन अधिकारी नरेश बहेडिया, एच आर हेड मनोज शर्मा, वरिष्ठ विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता सहित मौजूद थे।