माधव गौशाला में 10 कुर्सियां भेंट की।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 19 अक्टूबर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन भीलवाड़ा द्वारा माधव गौशाला में 10 कुर्सियां भैट की गई उषा सोमानी द्वारा कुर्सियां गौशाला में बुजुर्ग लोगों के लिए बैठने के लिए उनकी तरफ से सहयोग रहा एवं गायों की पूजा कर महिलाओं द्वारा सेवा भी की गई एवं गुड और चारा खिलाया गया प्रचार प्रसार मंत्री उषा समदानी ने बताया कि इस अवसर परअध्यक्ष आशा समदानी सचिव मधु लड्ढा, सह सचिव उषा सोमानी ,उपाध्यक्ष स्नेह लता पटवारी,अनु डाड, रेखा नुवाल ,साक्षी आगाल, चंदा आगाल सभी महिलाएं उपस्थित थी