भाजपा ने 7 विधानसभा के आईटी विभाग के विधानसभा संयोजक व सहसंयोजकों की घोषणा की।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 19 अक्टूबर भाजपा प्रदेश नेतृत्व एवं भाजपा प्रदेश आईटी संयोजक धनराज सोलंकी के निर्देशानुसार एवं भाजपा भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की सहमति से आईटी विभाग कि विधिवत निम्नवत घोषणा की गई ,आईटी विभाग जिला संयोजक अजय नौलखा के अनुसार 7 विधानसभाओं के संयोजक में सहसंयोजकों की एक साथ घोषणा की गई भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि आसींद विधानसभा से संयोजक अमित कुमार सेन, सह संयोजक कैलाश टेलर, मांडल विधानसभा से संयोजक कमलनयन सोमानी सहसंयोजक सूरजमल राव, राजेश सोनी,सहाडा विधानसभा से रमेश चंद्र गुर्जर, शुभम सेन, विशाल वैष्णव, भीलवाड़ा विधानसभा से गौरी शंकर सैनी, जय माहेश्वरी, अविनाश चन्नाल,शाहपुरा विधानसभा से संयोजक रामप्रसाद जाट, सांवरलाल खारोल,भूपेंद्र सिंह, जहाजपुर विधानसभा से दिलखुश वैष्णव, जय राम मीणा, हेमंत जोशी मांडलगढ़ विधानसभा से रमेश सुथार,घीसूपुरी को मनोनीत किया गया