सुझाव आपका संकल्प हमारा भारतीय जनता पार्टी का रथ हुरडा तहसील के विभिन्न गांवों में पहुंचा, 1080 सुझाव पत्रक डाले।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे, सुझाव आपका, संकल्प हमारा यात्रा रथ के हुरडा तहसील के विभिन्न गांवों में पहुंचने पर 1080 लोगों ने सुझाव पत्रक लिखकर डाले। रथयात्रा मंडल प्रभारी ,भाजपा मंडल महामंत्री अशोक अजमेरा ने बताया कि रथयात्रा हुरडा तहसील के ग्राम पंचायत सरेरी में प्रवेश करने पर सरेरी ग्राम पंचायत शक्ति केंद्र सयोजक राजेंद्र गुर्जर ,
डालचंद कुमावत, कंवलियास ग्राम पंचायत के शक्ति केंद्र प्रभारी भगवत सिंह, जगदीश पटवारी, रूपाहेली कला में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर, शक्ति केंद्र प्रभारी मुकेश वैष्णव, भोजरास शक्ति केंद्र सयोजक नारायण गुर्जर, भाजपा कार्यकर्ता राजवीर सिंह, राजू तेली, हजारी भील ,आगुचा ग्राम पंचायत में शक्ति केंद्र सयोजक मूलचंद गुर्जर ,दीपक माली, भोपाल गुर्जर, दीपक सेन हुरडा, ग्राम पंचायत में शक्ति केंद्र सयोजक बालकिशन झवर, मंडल महामंत्री ओमप्रकाश दायमा, कालूराम भांभी ,युवा मोर्चा महामंत्री हुक्मीचंद जाट, जगदीश वैष्णव,रतन भांभू , गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र में भाजपा नगर मंडल महामंत्री विकास मेवाडा , बलबीर मेवाडा, रघुवीर वैष्णव, लांबा ग्राम पंचायत में मंडल महामंत्री अनिल कुमार वैष्णव, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री मंगल सिंह, बूथ अध्यक्ष पहलाद सिंह, गागेड़ा ग्राम पंचायत में युवा मोर्चा मंडल चांद मल मेवाडा, रघुनाथ शर्मा, खेजड़ी ग्राम पंचायत में शक्ति केंद्र सयोजक नंदलाल माली, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनिल वैष्णव ,शिवराज प्रजापत, अंटाली ग्राम पंचायत में वरिष्ठ भाजपा नेता भंवर लाल खटीक, सुरेश टेलर ,शिव लाल बाबेल, भेरू लाल भाटी
सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुझाव पत्रक पेटिका में 1080 सुझाव पत्रक डाले और रथ में लगी हुई स्क्रीन पर सेकडो लोगो ने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को जाना व केंद्र सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने का संकल्प लिया तथा राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया ।