आसींद हुरडा विधानसभा सीट पर भाजपा के सांखला का विरोध हुआ शुरू।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपा ने आसींद हुरडा विधानसभा सीट पर दुबारा जब्बर सिंह सांखला को मौका देने का विरोध हुआ शुरू , पूर्व पालिका चेयरमैन गुर्जर के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए विरोध किया गया । गुलाबपुरा
पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर के समर्थकों जमकर कर रहे है विरोध। गुर्जर समर्थकों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले 25 सालों से राजनीति में रहते हुए जनता की तन मन धन से सेवा करते आ रहे हैं, फिर भी इनकी अनदेखी कर सांखला को मौका दिया गया है। पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर से जब इस बाबत पहुंचा गया कि, इस बार पार्टी ने आपको मौका क्यों नहीं दिया, तो गुर्जर का कहना था कि पार्टी सर्वोपरि है। परन्तु आसींद हुरडा विधानसभा की आम जनता गुर्जर के कार्य शैली व नेतृत्व से बहुत प्रभावित है, रविवार को देव पैलेस में गुर्जर समर्थक व कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर गुर्जर के चुनाव लड़ने की मांग की। गुर्जर ने अपने पिछले 5 वर्ष के नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में कई योजनाएं लागू की जिससे गुलाबपूरा की आम जनता वह आसपास की जनता का सामाजिक आर्थिक विकास हुआ। गुर्जर के कल गुलाबपुरा पहुंचने पर उनके आवास पर आते ही कस्बे की जनता का उनके निवास पर पहुंचना प्रारंभ हो गया और सभी ने एक ध्वनि मत से बोला कि आपको चुनाव लड़ना है। इस पर कार्यकर्ताओं को गुर्जर ने आश्वासन दिया कि पूर्व में 29 सितंबर को गुर्जर को छोटे भाई का आकस्मिक निधन हो गया था, जिससे काफी समय गमगीन रहा हूँ, थोड़ा सोचने का समय दीजिये । गुर्जर को कार्यकर्ताओं पर 25 वर्ष से की अपनी मेहनत का भरोसा था गुर्जर को विश्वास था कि अबकी बार पार्टी उनका टिकट देगी। लेकिन पार्टी के फैसले से कार्यकर्ता मायूस नजर आये। रविवार को देव पैलेस पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं एकत्रित हुये ।अब गुर्जर क्या फैसला लेते हैं, यह वक्त बताएगा।