गोमां बाई नेत्रालय नीमच द्वारा आगूंचा में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित हुआ l
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम आगूंचा सामुदायिक भवन बस स्टैंड पर नेत्र शिविर आयोजित किया गया, जिसमें गोमाबाई नेत्रालय के अनुभवी डॉक्टर स्वाति संगयि, डाॅ . प्रतीक्षा माली, योगेंद्र सिंह राठौड़, अशोक शर्मा द्वारा जांच की गई जिसमें 181 रोगियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। शिविर स्वर्गीय रामस्वरूप सोमानी एवं श्रीमती मोहनी देवी सोमानी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। शिविर में सभी नेत्र रोगियों को नजर के चश्मे लेंस मोतियाबिंद, काला पानी, नासूर जैसी बीमारियों का 85 रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन नवरात्र के चलते छुट्टी होने के कारण 25 तारीख बुधवार को नीमच में ऑपरेशन होगा। शिविर में समाजसेवी सत्यनारायण सोमानी, रमेश चंद्र सोमानी, सुरेश चंद्र सोमानी, फतेह लाल काठेड, जटाशंकर नागला, सतीश पारासर, राजेंद्र माहेश्वरी, प्रमोद चौधरी सहित ने कैंप में सेवाएं दी।