*ब्रेंकिग…कांग्रेस की दूसरी सूची में फिर रह गए शांति धारीवाल, महेश जोशी, लालचंद कटारिया व धमेंद्र राठोड़ व धीरज गुर्जर*
– *सुशील चौहान*
भीलवाड़ा। कांग्रेस की दूसरी सूची में शांति धारीवाल,महेश जोशी, लालचंद कटारिया, धर्मेंद्र राठोड़ वही राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर का नाम सूची में शामिल नहीं हैं। तीसरी सूची में आ सकते हैं इनके नाम।
दूसरी सूची में पंद्रह मंत्रियों को शामिल किया हैं। पिछली बार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ें बाबू लाल नागर को दूदू, संयम लोढ़ा सिरोही ओम प्रकाश हुडला,लक्ष्मण मीणा व खुशीराम अब कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर मैदान में नजर आएंगे। इन निर्दलियों ने गहलोत की सरकार बचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। संयम लोढ़ा तो वर्तमान में मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं।
मुख्यमंत्री गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा बीकानेर व भीलवाड़ा से दावेदारी कर रहें थे। मगर बीकानेर से बीडी कल्ला को प्रत्याशी घोषित कर दिया हैं। ओएसडी शर्मा रविवार को सचिन पायलट से मिलने भी गए थे। उन्होंने भीलवाड़ा से भी दावेदारी की हैं । धर्मेंद्र राठोड़ अजमेर उत्तर से दावेदारी कर रहें हैं हालांकि महेंद्र सिंह रलावता भी यहां से दावेदार हैं । रलावता पिछली बार वासुदेव देवनानी से चुनाव हार गए थे। इस सीट को लेकर रलावता व राठौड़ ,समर्थक आपस में भिड़े और मामला थाने तक पहुंच गया था। राठौड़ ने पहले पुष्कर से दावेदारी जताई थी, लेकिन पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने वहां से बाजी मार ली। वहीं अस्वस्थ रामेश्वर लाल डूडी के स्थान पर उनकी पत्नी को टिकट दिया हैं।