*ट्रिमिलियन के पौधे रोप निराश्रित गौ माता को लावसी खिला मनाया अभिजीत का जन्मदिन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 26 अक्टूबर हरनी महादेव रोड स्थित माहेश्वरी समाज के प्रमुख भवन रामेश्वरम भवन के बाहर 11 पौधे विशेष किस्म के ट्रिमिलियन के रोपकर, श्री कृष्ण गौशाला मंगरोप रोड पर उपचाररत निराश्रित पशुओं को 151 किलो लावसी खिलाकर श्रीनगर माहेश्वरी सभा उपाध्यक्ष अभिजीत शारदा का अपना जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी ने केक काट कर उनका मुंह मीठा करवा कर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर रामेश्वरम भवन के अध्यक्ष कैलाश कोठारी, प्रमुख पर्यावरण विद् बाबूलाल जाजु,प्रकाश छाबड़ा,जगदीश प्रसाद कोगटा, राजेंद्र बिरला, महेंद्र काकानी, श्याम सोमानी,केदार गगरानी, संजय जागेटिया,अतुल राठी महावीर समदानी,गोपाल नारानीवाल, प्रमोद डाड आशीष पोरवाल, मनोज नवाल, विनय माहेश्वरी राजेंद्र तोषनीवाल आदि उपस्थित थे