*जयपुर: कड़क मॉर्निंग अपडेट में कांग्रेस ने की तीसरी लिस्ट जारी: 2 मंत्रियों को झटके, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आज आखिरी दिन*
*27 अक्टूबर शुक्रवार 2023-24*
*जयपुर:* नमस्कार,
आज है 27 अक्टूबर और वार है शुक्रवार कड़क मॉर्निंग में आप सबका स्वागत है। मैं हूं आपके साथ आरजे सूफी। तो चलिए सुनते है आज की बड़ी खबरें जिन पर रहेगी लोगों की नजर
आज से 29 अक्टूबर तक किया जाएगा इंडिया मोबाइल कांग्रेस का सातवां संस्करण आयोजित। कार्यक्रम की थीम होगी “ग्लोबल डिजिटल इनोवेशन” और इसमें 6जी, 5जी नेटवर्क में प्रगति, एआई के बढ़ते उपयोग और इंडिया स्टैक से संबंधित विकास का प्रदर्शन किया जाएगा।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आज अंतिम मौका, 7 दिन बाद ई-पिक से किया जा सकेगा डाउनलोड
आज चेन्नई में खेला जाएगा पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला।
*इसके साथ जान लेते है अब तक की बड़ी खबरें की कब कहां किसने क्या किया:*
*कांग्रेस ने की तीसरी लिस्ट जारी:*
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार रात को 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। कांग्रेस की पहली सूची में 33 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। पार्टी ने दूसरी सूची में 43 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा। कांग्रेस अब तक 95 सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी हैं। महेश जोशी और शांति धारीवाल का नाम नहीं
*कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी:*
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा और ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी। साथ ही सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी समन भेज मुख्यालय बुलाया गया। बेटे के खिलाफ कार्रवाई से नाराज गहलोत ने इसे बताया भाजपा की चाल।
*महबूबा मुफ्ती फिर से बनी पीडीपी अध्यक्ष:*
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को तीन साल के कार्यकाल के लिए फिर से पार्टी अध्यक्ष चुना गया। पार्टी उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान वीरी ने की थी महबूबा के नाम की सिफारिश।
*सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर:*
सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के गुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि सैन्य ऑपरेशन अभी भी जारी है।
*भाजपा प्रत्याशी विरोधियों को झटका, नामों पर नहीं होगा पुनर्विचार:*
प्रत्याशियों के विरोध के बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश प्रभारी ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि दबाव में आकर किसी नाम पर पुनर्विचार नहीं होगा, जिन नामों की घोषणा हो चुकी है, वही फाइनल प्रत्याशी हैं।
*शेयर बाजार में लगातार छठे दिन भी गिरावट:*
भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे दिन भी देखने को मिली गिरावट। इस दौरान सेंसेक्स 1000 तो निफ्टी 300 अंक नीचे गिरा और एनएसई का मिड कैप इंडेक्स भी 900 अंक नीचे आया। बीएसई सेंसेक्स 63,148 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18,857 अंकों पर बंद हुआ है।
*श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया:*
वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की चौथी हार, श्रीलंका ने आठ विकेट से हराया .इस विश्व कप के पांच मैचों में यह इंग्लैंड की चौथी हार मिली है..