भाजपा का नया प्रकल्प *भाजपा मीडिया सेंटर* का शुभारंभ
भारत की इकोनॉमी विश्व में पांचवें से तीसरे स्थान पर बनने जा रही है- राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ मिश्रा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 9 नवंबर
केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी, जिला संगठन भीलवाड़ा द्वारा शहर के मध्य भदादा बाग में भाजपा के नवीन प्रकल्प *भाजपा मीडिया सेंटर* का आज विधिवत शुभारंभ किया गया
भाजपा मीडिया सेंटर का शुभारम्भ के अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ के के मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता श्याम झा, भाजपा जिला चुनाव प्रभारी एवं हरियाणा के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा, भीलवाड़ा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी के सानिध्य मे मौली लच्छा खोलकर विधिवत शुभारंभ किया गया मीडिया सेंटर में नहीं तकनीक से वाई-फाई सिस्टम, एलईडी टीवी ,कंप्यूटर, कंप्यूटर ऑपरेटर,सभी तरह के अखबार नियमित उपलब्ध रहेंगे
भाजपा जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा के मीडिया सेंटर में अब पत्रकारों द्वारा सातों विधानसभा की नियमित प्रेस रिलीज, अपडेट एवं जिले के पत्रकार नियमित आ सकेंगे, साथ हि मीडिया ,सोशल मीडिया एवं आईटी का कम्युनिकेशन और बेहतर करने के लिए एक ही छत के नीचे मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया गया इसके बाद पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें पत्रकारों द्वारा पूछे गए विभिन्न मुद्दों पर सवालों के जवाब दिये
राष्ट्रीय प्रवक्ता मिश्रा ने कहा कि अब भारत की इकोनॉमी विश्व में पांचवी से तीसरी बनने जा रही है उन्होंने लोकल फोर लोकल पर जोर देते हुए देश के बने उत्पादों को खरीदने का आहान किया
*मीडिया सोशल मीडिया आईटी की बैठक आयोजित*
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ के के मिश्रा एवं प्रदेश प्रवक्ता श्याम झा ,भाजपा मीडिया संयोजक महावीर समदानी, सहसंयोजक अंकुर बोरदीया, भीलवाड़ा विधानसभा संयोजक पुनीत प्रताप सिंह, शाहपुरा से किशन गोपाल शर्मा, आसींद से किरण सिंह चुंडावत, जहाजपुर से सूफी चिता, आईटी प्रभारी अजय नौलखा ,सोशल मीडिया प्रभारी अजीत सिंह केसावत ,शालिनी गुप्ता ,मीनाक्षी नाथ ललित अग्रवाल ,पंकज मानसिंहका ,भाजपा पदाधिकारी सहित भीलवाड़ा जिले के सातों विधानसभा के भाजपा मीडिया संयोजक, सहसंयोजक ,सोशल मीडिया ,आईटी के कम्युनिकेशन हेतु बैठक का आयोजित किया गया जिसमें भीलवाड़ा के सातों विधानसभाओं के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर जानकारी दी एवं सभी को नई गाइडलाइन के अनुसार दिशा निर्देश दिए गए