सतरंगी सप्ताह के अन्तर्गत पंचायत समिति बनेड़ा में कार्मिकों ने निकाली वाहन रैली
बनेड़ा- ✍️ परमेश्वर दमामी
पंचायत समिति बनेड़ा में निर्वाचन विभाग के *सतरंगी सप्ताह*के अंतर्गत* मतदाता जागरूकता व 25 नवंबर 2023 को मतदान हेतू प्रेरित करने के लिये पंचायत समिति मुख्यालय से वाहन रैली का आयोजन किया गया। ग्राम विकास अधिकारी धीरज शर्मा ने बताया कि वाहन रैली मे विकास अधिकारी हेमाराम बालोटीया , अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा ,प्रगति प्रसार अधिकारी सुश्री सरला भाटिया, सीडीपीओ सुश्री मीनाक्षी यादव सहित सभी विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे।