*जिला कलेक्टर ने की लोगो से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील*
*आई टी बी पी के जवानों ने मार्चपास्ट कर किया वोट करने का आह्वान*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा, 10 नवंबर | आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला कलेक्टर श्री टीकम चंद बोहरा द्वारा
कनेचन कला में बुत की
चैकिंग की गई | जिला कलेक्टर श्री टीकम चंद बोहरा ने फूलिया कला में भी लोगों को बिना किसी दबाव मतदान करने हेतु जागरूक किया तथा कोई भी परेशानी आने पर चुनावी प्रक्रिया में खलल करने वाले की बेजिझक शिकायत करने की बात कही |
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद शाहपुरा अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तहसीलदार फूलिया कला एस एच ओ फूलिया कलां मौजूद रहे।