*क्या *”M” factor* *ने* *राजस्थान में काम किया.*
जी हाँ exit povll की गहराई में जाकर इसे समझने की कोशिश की जाए तो एक बात निकल कर आएगी की *”M factor”* माली- मीना-मुस्लिम के एक साथ मिलकर वोट देने का निर्णय राजस्थान में कुछ नया करने जा रहा है,
पहली नजर में यह प्रयोग सफल रहा तो इसे अन्य समुदायों के लाम बंद होने के तोड़ के रूप में देखा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी हालांकि उक्त तीनों समुदायों को स्थानीय तौर पर अलग अलग रूप में वोट करने से नहीं रोका जा सकता.