*विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रशासन का धन्यवाद-गहलोत*
शिवगंज-राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल को ज्ञापन भेज कर उनके कुशल नेतृत्व में विधानसभा चुनाव 2023 के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि जिला कलेक्टर के नेतृत्व में सिरोही जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 शांतिपूर्वक, पारदर्शी, निष्पक्ष रूप से संपन्न हुए। मतदाताओं ने निडर होकर मतदान किया। जिला कलेक्टर के कुशल नेतृत्व में जिले भर में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिले में कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। सुरक्षा की दृष्टि से जिले पर में चाक चौबन्ध व्यवस्था रही। संगठन ने जिला कलेक्टर के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुए चुनाव पर आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।