*कामधेनु सेना शाहपुरा ने गौ माता को संरक्षित करने हेतु जिलाधीश महोदय को सौंपा ज्ञापन*
मोनू सुरेश छीपा। दैनिक किस्मत भीलवाड़ा
शाहपुरा
कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कुशाल गिरी जी महाराज
के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षक अशोक राणेजा हिंगोला के नेतृत्व में
कामधेनु सेना के शाहपुरा जिलाध्यक्ष नारायणलाल कुमावत ने जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
जिसमें अवगत कराया गया कि गौमाता को राष्ट्रीय माता घोषित करे
वर्तमान में हमारे देश मे गाय की स्तिथि बहुत ही दयनीय है। हमारे देश में सबसे अधिक गौतस्करी की जाती है वह गाय ही है। गाय किसान हेतु अत्यंत अनिवार्य गौ वंश है,संस्कृति के लिए अनिवार्य पूजनीय गाय है,भारत की कल्पना गाय बिना अधुरी है। गौवंश को संरक्षित/राष्ट्रीय घरेलू माता/विशेष माता का स्थान दिया जाकर लाभ दिए जाएं।संरक्षण व संवर्धन के लिए पशुपालन विभाग में गौवंश हेतु एक विशेष उपविभाग अथवा इकाई का गठन किया जाए साथ ही गौवंश की तस्करी को रोकने हेतु नियम बनाये जाकर पशु वध से जुड़े हथियार, कारख़ाने आदि पर प्रतिबंध लगाए जाये। गौवंश तस्करी से जुड़े परिवहन साधनों को पकड़ में लिए जाने के बाद उनकी जमानत न होने का कानून लाया जाए और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को आजीवन न छोड़ा जाकर स्क्रैप किया जाए। गौवंश तस्करी से जुड़े व्यक्ति, तस्करी में लिप्त व्यक्ति या व्यक्तियों को न्यूनतम कारावास 10 वर्ष और अधिकतम आजीवन कारावास किया जाएं। गौवंश के संरक्षण के क्रम में विशेष पुलिस इकाई,पशुपालन विभाग उड़नदस्ता,परिवहन विभाग की एक संयुक्त समिति बनाई जाए जो जिला स्तर पर तस्करी को नियंत्रित करें। गोवंश के मेले गौ शाला परिसर में लगे गोपालो को एक अन्य क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र लाने पर पंचायत के साथ-साथ गौ शाला का पत्र भी होना चाहिए गौ वंश की हत्या करने वाले का संपत्ति का हिस्सा गौ शाला या सरकार को देवे।
इस दौरान राजेन्द्र, अग्रवाल शिवराज कुमावत, परमेश्वर कुमावत,मिस्श्री लाल बैरवा ,दिल खुश वैष्णव मौजूद रहे