श्री बालाजी मंदिर पर मकर संक्रांति पर्व पर धर्मराज जी की पूजा अर्चना व कथा मंगलवार को होगी।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर के श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर परिसर में स्थापित धर्मराज जी पूजा अर्चना व कथा मंगलवार को होगी। श्री बालाजी मंदिर महंत पवन दास वैष्णव ने बताया कि धर्मराज जी की पूजा हिंदू धर्म में एक महापर्व है इस दिन दान व पुण्य का भी महत्व है ।इस दिन तिल के लड्डू के दान का महत्व होता है। धार्मिक स्थलों पर गंगा स्नान यमुना स्नान का भी बड़ा महत्व है
धर्मराज, मृत्यु और न्याय के हिन्दू देवता हैं. इन्हें धर्म ठाकुर या धर्म भी कहा जाता है. धर्मराज को यमराज के नाम से भी जाना जाता है. धर्मराज, शिव का एक रूप है ,हिदुओं का विश्वास है कि मनुष्य मरने पर सब से पहले यमलोक में जाता है और वहाँ यमराज के सामने उपस्थित होता, वही उसकी शुभ और अशुभ कृत्यों का विचार करके उसे स्वर्ग या नरक में भेजते हैं। ये धर्मपूर्वक विचार करते हैं, इसीलिये ‘धर्मराज’ भी कहलाते हैं। धर्मराज जी की कथा समय प्रातः 11:15 बजे पंडित गोपाल लाल तिवारी महाराज द्वारा की जाएगी कथा के पश्चात धर्मराज जी व चित्रगुप्त जी की महा आरती की जाएगी व तिल के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
श्री बालाजी मंदिर पर मकर संक्रांति पर्व पर धर्मराज जी की पूजा अर्चना व कथा मंगलवार को होगी।
Leave a comment
Leave a comment