*विश्व हिंदू परिषद के नवीन दायित्वों की घोषणा*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शाहपुरा की प्रखंड बैठक आज फास्ट बालाजी मंदिर परिसर में जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें विहिप की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नवीन दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें महंत सीताराम बाबा श्री राम मंदिर शाहपुरा को प्रखंड धर्माचार्य संपर्क प्रमुख एवं प्रखंड उपाध्यक्ष चंपालाल कोली, प्रखंड सह मंत्री नरेंद्र तिवारी ,प्रखंड संयोजक बजरंग दल विष्णु सुखवाल, प्रखंड विधि प्रमुख एडवोकेट अंकित मालू, एवं नगर मंत्री महावीर कुमावत, सह मंत्री अजय विक्रम सिंह, बजरंग दल नगर संयोजक अनिल पायक, नगर सहसंयोजक महावीर कहार ,सह संयोजक रोहित जांगिड़ ,विद्यार्थी प्रमुख ऋषि सोनी, नगर गोरक्षा प्रमुख मनोज धाकड़, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट महेंद्र रायका एवं एडवोकेट जितेंद्र पाराशर आदि कार्यकर्ताओं के दायित्वों की घोषणा की गई बैठक में सह जिला मंत्री कैलाश धाकड़ धनराज वैष्णव, मठ मंदिर प्रमुख राजेंद्र वैष्णव, प्रखंड उपाध्यक्ष नरेश व्यास , प्रखंड मंत्री मुकेश सेन,सहमंत्री दीपक टेलर,गोरक्षा प्रमुख प्रकाश कहार, आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे