राजस्थान को मिला नया मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ,राजे का युग खत्म, दीया कुमारी व प्रेम बैरवा उपमुख्यमंत्री, देवनानी स्पीकर
जयपुर/ विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के 10 दिन बाद आखिर भाजपा ने काफी उठा पटक और मंथन के बाद मुख्यमंत्री के रूप में संघ पृष्ठ भूमि के भजन लाल शर्मा का चयन कर ऐलान करके सबको चौंका दिया है । इसके अलावा उपमुख्यमंत्री के रूप में दीया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा की ताजपोशी होगी। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के द्वारा ही रखवाया गया । तथा वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा.सहित करीब 10 से 12 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे । मुख्यमंत्री का राजतिलक 15 दिसंबर को होगा । सन 2013 में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 13 दिसंबर को शपथ ली थी भाजपा द्वारा नए मुख्यमंत्री के ऐलान के साथ ही भाजपा में राजस्थान में वसुंधरा राजे का युग समाप्त हो गया है
मुख्यमंत्री के ऐलान से पहले आज सवेरे से ही भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक को का आना शुरू हो गया था और फिर प्रदेश कार्यालय में ही भाजपा विधायक दल की बैठक 4:00 भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक रक्षाराज्य मंत्री राजनाथ सिंह तथा सरोज पांडे और विनोद तावड़े मौजूदगी में हुई ।
प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाई कमान द्वारा तय किए गए नाम भजनलाल शर्मा का ऐलान किया गया इस पर सभी ने सहमति व्यक्ति की और नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ही रखा । बताया जाता है कि राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे को बैठक से पहले ही नए मुख्यमंत्री का नाम प्रस्तावित करने के लिए मना लिया था
इससे पहले दोपहर करीब 1:00 तक राजनाथ सिंह और पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचे और होटल ललित में विचार मंथन चला रहा प्रदेश कार्यालय में विधायकों के साथ करीब ढाई घंटे से अधिक चली रायशुमारी के बाद पर्यवेक्षक कौन है मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान किया ।
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान को भी चौंका दिया तथा जिसे छत्तीसगढ़ में आदिवासी और मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग का मुख्यमंत्री बनाया ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जीवन परिचय
भजनलाल शर्मा मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं और भरतपुर में जिला मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं 55 साल के शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट है और वर्तमान में भाजपा के प्रदेश महामंत्री हैं। भजनलाल ले पहली बार जयपुर के सांगानेर से विधानसभा का चुनाव अभी लड़ा और वह विधायक चुने गए हैं ।
पहली बार विधायक बनने के साथी सीधे प्रदेश के मुखिया किसी आसन पर जा बैठे उन्होंने अपनी कार्य शैली और संघ पृष्ठभूमि के कारण तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं को पीछे छोड़ दिया ।
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के फरमान पर विधायक दल की बैठक में उपमुख्यमंत्री के पद पर दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा के ताजपोसी का ऐलान किया गया तथा विधानसभा के अध्यक्ष पद पर वासुदेव देवनानी को बनाया गया है।