श्री चारभुजानाथ जी मंदिर में भजन कीर्तन कर दाल ढोकला का लगाया भोग।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री चारभुजानाथ मंदिर में भगवान चारभुजा नाथ के भजन कीर्तन कर दाल ढोकला का भोग लगाया व प्रसादी भक्तों में वितरित की एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। जूना गुलाबपुरा निवासी भक्त रामलाल जाट, सुरेंद्र कुमार जाट की ओर से अमावस्या के अवसर पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम में बजरंग मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई | इस अवसर पर श्री चारभुजा नाथ जी का विशेष श्रृंगार व मंदिर में सजावट की गई |इस दौरान नन्दलाल काबरा, बसंती लाल काल्या, सुमित काल्या,मधुसूदन पारीक, धनराज गुर्जर, भागचंद चौधरी, इन्द्र चन्द टेलर, महादेव जाट,दीनदयाल गुर्जर,कमलेश लढा,महावीर शारदा, राजेंद्र चोरडिया , राहुल चोरडिया,सत्येंद्र गर्ग,कैलाश टेलर,लोकेश जाट,तुलसीराम टेलर,रामदयाल जाट,रामस्वरूप जाट, राहुल पाराशर,विकास अग्रवाल, रंगलाल जाट, पवन शास्त्री,गोवर्धन सिंह चुंडावत, सत्यनारायण जागेटिया,गोपाल वैष्णव,गोपाल पाराशर,विमल पाराशर,चेतन पाराशर, कपिल पाराशर, सत्यनारायण राठी, विनोद दाधीच,सत्यनारायण जाट, सूरज माली सहित बड़ी संख्या में भक्तगण, श्रद्धालु एवं महिलाएं मौजूद थी |