*राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन*
शाहपुरा, 15 दिसम्बर परमेश्वर दमामी
श्री प्रताप सिंह बाहरठ महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में माताजी का खेड़ा एवं टोपा गांव में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस के अवसर पर खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें चेयर रेस एवं सितोलिया प्रतियोगिता आयोजित की गई। सितोलिया प्रतियोगिता इकाई प्रथम व इकाई द्वितीय के मध्य हुई जिसमें इकाई प्रथम विजेता रही। बौद्धिक व्याख्यान सत्र में शारीरिक शिक्षक अनुदेशक विवेक भारद्वाज ने बताया कि स्वयंसेवकों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए साथ ही खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग होना चाहिए। स्वयंसेवकों को विभिन्न खेलों एवं उनके नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन रासेयो प्रभारी धर्मनारायण वैष्णव ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीत जगरिया आभार व्यक्त किया।