*जयपुर: सीएम भजनलाल शर्मा आज लेंगे शपथ, वसुंधरा राजे नहीं होंगी शामिल!*
*Dec 15, 2023 09:53 AM*
*जयपुर:* राजस्थान को आज 14वां सीएम मिल जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा आज शपथ लेंगे. मंत्रियों की नियुक्ति केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद होगी.
*शपथग्रहण समारोह के लिए सजा नजर आएगा जयपुर:*
समारोह में प्रदेश भर से जन प्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के लिए राज्य की राजधानी जयपुर के मुख्य मार्गों को पार्टी के झंडों, पोस्टरों, कटआउट और बैनरों से सजाया जाएगा.
*रामनिवास बाग में होगा शपथग्रहण समारोह:*
राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के बाहर रामनिवास बाग में पद की शपथ लेंगे.
*मेहमानों की सूची से वसुंधरा राजे का नाम गायब:*
बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण भेजा गया है. जिसमें योगी आदित्यनाथ, हेमंत बिस्वा, प्रमोद सावंत, मनोहर खट्टर, मोहन यादव, विष्णु देव साय के अलावा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी है.
*सीएम भजनलाल का बर्थडे आज:*
आज भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके परिवार ने अपने अस्थायी ठिकाने चंबल पावर हाउस के गेस्ट हाउस में बर्थ डे सेलिब्रेट भी किया.