खेतों में से विद्युत लाइन को निकाले जाने पर आक्रोशित काश्तकारों का प्रदर्शन
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा-
शाहपुरा के विद्युत ग्रेट सब स्टेशन से जहाजपुर रोड की तरफ निकाली जा रही विद्युत प्रसारण निगम की नई लाइन को काश्तकारों के खेतों के बीच से निकाले जाने के मामले को लेकर आक्रोशित काश्तकारों ने आज जिला कलेक्टर शाहपुरा के यहां प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में अविलंब इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई है।
युवा नेता विवेक सुखवाल की अगवाई में शाहपुरा जिला कलेक्टर को आज देर सायं दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि बिना काश्तकारों की सहमति के विद्युत प्रसारण निगम ने काश्तकारों के खेतों से इस लाइन को निकालना प्रारंभ कर दिया है। जिस खेत में इस लाइन का पोइंट बनाया जाना है वहां लगभग 120 गुना 120 फिट की भूमि रिजर्व हो रही है। इस भूमि पर काश्तकार उपयोग नहीं कर सकेगा। पिछले तीन माह से इस मामले को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच ही विद्युत प्रसारण निगम ने शाहपुरा पुलिस से संपर्क कर पुलिस जाप्ते के साथ इस कार्रवाई को अंजाम देना शुरू किया तो काश्तकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसको आज रुकवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि उनके खेतों से इस लाइन को नहीं निकलने दिया जाएगा। ज्ञापन देते समय पूर्व पार्षद जोरावर खान, सिकंदर खान, तेजपाल सिंह, प्रवीण कुमार, रमेश कुमार, विष्णु मौजूद थे।
इससे पूर्व इसी मामले को लेकर उपखंड अधिकारी शाहपुरा ने अपने चेंबर में बुधवार को विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों व जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी की अगुवाई में काश्तकारों के मध्य वार्ता का आयोजन किया था पर कोई सहमति न बनने पर वार्ता बिना परिणाम असफल हो गयी।