*विकसित भारत संकल्प यात्रा*
*प्रचार रथ के माध्यम से मिल रही आमजन को योजनाओं की जानकारी*
*शिविरों में मिल रहा केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ*
*लाभार्थियों ने दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा , 22 दिसम्बर। केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को देने तथा योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को शाहपुरा के अर्नियारासा में शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में मौजूद लाभार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक श्री लालाराम बैरवा ने बताया की संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों को इन कार्यक्रमों के दायरे में लाना है।
*प्रचार वैन से मिल रही ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी*
ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार वैन के माध्यम से आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर्स जैसी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अविनाश सिंगर पूर्व प्रधान बजरंग सिंह राणावत बलराम खारोल रमेश चंद्र तेली सरपंच सत्यनारायण जाट पंचायत समिति से सूर्य प्रकाश जी शर्मा और दे नोडल ऑफिसर चांद खां जनप्रतिनिधि,अधिकारी-कर्मचारी, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थीगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।