पंचायत समिति कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री ,भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती, जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में राज्य सरकार के आदेश अनुसार बुधवार को राज्य सुशासन दिवस के रूप में मनाया।
पंचायत समिति हुरडा कार्यालय सभागार भवन में कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा रोहित सिंह चौहान, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, तहसीलदार रणवीर सिंह,विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नु ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। उपखंड अधिकारी चौहान ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सुशासन दिवस पर जिला मुख्यालय, नगर निकायों, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर कार्यक्रम आयोजित किए गये हे। उपखंड अधिकारी ने प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने, शासन में पारदर्शी, सहभागी ,जनकल्याण केंद्रित तथा जवाब देही बनाने का हर संभव प्रयास करने ,नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने सहित स्वयं, अपने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानो, ऐतिहासिक धरोहरों को स्वच्छ रखने और प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण हेतु सभी कार्मिकों को शपथ दिलाई। इस दौरान लेखाधिकारी विमल कुमार पाटनी, पीईओ रामदेव बेरवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बलवंत गर्ग, यशोदा कुमावत, दिनेश कुमार, गोविंद स्वर्णकार, प्रवीण कुमार राजू माली सहित समस्त स्टाफ साथियो ने पुष्प अर्पित किए।