श्री माधव गौ उपचार केन्द्र का गौसेवक संत जी महाराज ने किया अवलोकन।
=====
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केन्द्र मे तुलसी दिवस पर्व पर धर्म प्रचारक गौ सेवक संत श्री अमित दास जी महाराज ने अवलोकन किया ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी गौ सेवक बंधुओ की उपस्थिति रही । केंद्र के अध्यक्ष प्रेम चंद दिनवानी गुड्डू भाई और कमल शर्मा ने श्री माधव गौ उपचार केंद्र की जानकारी देकर बताया कि निराश्रित और घायल गौ वंश का उपचार जन सहयोग से किया जा रहा है। संरक्षक किशोर राजपाल , गोविंद राम लोहार, सचिव मुकेश शर्मा,जगदीश चौबे, नवनीत जांगिड़, बजरंग शर्मा, कुलदीप आचार्य, भारत विकास परिषद अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, विनोद बैरवा,आशीष दाधीच, ओमप्रकाश लक्षकार, गजेंद्र सिंह,हिम्मत सिंह, दुर्गा लाल साहू, अधिवक्ता पीयूष मेवाड़ा, सहित कई गौ सेवक मौजूद थे। महाराज श्री ने गौ सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताते हुए सुझाव दिए साथ ही संचालक मंडल को आशीर्वाद प्रदान किया । गौ उपचार केंद्र की ओर से महाराज श्री का शाल और उपरणा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
श्री माधव गौ उपचार केन्द्र का गौसेवक संत जी महाराज ने किया अवलोकन।
Leave a comment
Leave a comment