बढती वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु किया विभिन्न टीमो का गठन।
अवैध शराब, अपराधियो, व अवैध हथियारों की धरपकड करने एवं कडी कार्यवाही के भी दिये गये निर्देश।
भीलवाड़ा
जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा शहर के सुनसान इलाको व आउटर मे बढती वारदातो को मद्देनजर रखते हुये वारदातो पर अकुंश लगाने हेतु डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम तथा केट टीम को शहर के बाहरी क्षेत्र मे लगाया गया तथा निर्देश दिये कि संदिग्ध लोगो व शराबियो के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही करने शराब का सेवन करते हुऐ 50 व्यक्तियो को डिटेन कर उचित कार्यवाही की गई । इस दौरान नोनवेज के ढाबो के बोर्ड हटवाये गये तथा तलाशी लेकर 17 व्यक्तियो को धारा 151 के तहत शान्ति व्यवस्था भंग में गिरफ्तार किया गया। साथ ही अवैध 5 लीटर हथकढ शराब जब्त कर मुकदमा दर्ज किया गया ,बढ़ते अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए शहरी क्षेत्र मे चार तथा जिले मे 21 पोईन्टो पर नाकाबंदी प्रारम्भ की गई। प्रभावी गश्त व्यवस्था से भी अपराधियो पर नकेल कसी जा रही है। समस्त वृत्ताधिकारियों एवं थानाधिकारियो को शान्ति भंग करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब तस्करी एवं अवैध हथियारों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशत किया गया।