वात पित्त कफ पर श्री शुभम सेवा संस्थान में सेमीनार आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय नारी शक्ति इकाई के तत्वाधान में शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में एक सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का विषय अपने शरीर की प्रकृति स्वयं पहचानना था। श्रीमती डॉक्टर अर्चना जोशी, योग थैरेपिस्ट एवं योगाचार्य ने विषय पर अपना मार्गदर्शन दिया। सेमिनार में कमलेश चोरड़िया, कांता सोमानी,रमा नवाल, स्नेहलता ढाबरिया, प्रज्ञा दाधीच,रचना इनानी,पूजा टेलर, शशिकला माहेश्वरी,सरला नवाल,मंजू डाड,संगीता काबरा ,रुचि नवाल, कांता मेठानी, कोमल मेठानी, गायत्री गग्गर ,आशा शर्मा ,शशि राठी, गीता जागेटिया,सीमा काबरा,तनु, रामकिशन, नवल चपलोत, गोपाल जागेटिया , सुगन जेसवानी ,पुरुषोत्तम नवाल, दिनेश टेलर सहित भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे। सेमिनार के अंत में प्रश्न उत्तर का सेशन भी रखा गया। संचालन मंत्री रुचि नवाल ने किया।