घटियाली में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा को लेकर निकाली शोभायात्रा।
सावर क्षेत्र के घटियाली में शुरू हुआ धार्मिक आयोजन। सावर।रमेश पाराशर। सावर उपखंड के ग्राम पंचायत घटियाली में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा को लेकर ग्राम में निकाली भव्य मांगलिक कलशों की शोभायात्रा। मांगलिक कलशों की शोभायात्रा में सबसे आगे धर्मध्वज लेकर चल रहे थे।वही आयोजनकर्ता व्यास परिवार के वयोवृद्ध सिर पर श्रीमद्भागवत महापुराण ग्रन्थ व भगवान लडु गोपाल को लेकर चल रहे थे।इस दौरान सजधज कर महिलाएं नए नए परिधानों में सिरपर मांगलिक कलश लेकर डीजी व बेंड बाजो की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे।श्रीमद्भागवत महापुराण की भव्य कलश यात्रा महादेव की बगीचे से प्रारंभ होकर बसस्टैंड सदर बाजार ब्रह्मपुरी मोहल्ला होते हुए कथा स्थल सामुदायिक भवन पहुंची। श्रीमद्भागवत महापुराण को लेकर आज प्रथम दिवस महाराज कथा वाचक शिव लहरी शास्त्री ने कथा वाचन करते हुए श्रीमद् भागवत का महात्म्य बताया । उन्होंने कहा कि इस कलीकाल में जीव के उद्धार का एकमात्र सहारा श्रीमद् भागवत कथा ही है। कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश लेकर नाचते गाते हुए चल रहे थे।आयोजक कर्ता नंदलाल शर्मा रतन देवी शर्मा व समस्त व्यास परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। फोटो कैप्शन घटियाली में निकाली श्रीमद्भागवत महापुराण की शोभायात्रा।