सात दिवसीय निशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स,1 से आयोजित होगा
मोनू सुरेश नामदेव शाहपुरा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 29 दिसंबर भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा, भीलवाड़ा द्वारा महिला जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सात दिवसीय निशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स नववर्ष के उपलक्ष पर एक जनवरी से 7 जनवरी तक सिखाया जाएगा जिसमें हेयर स्टाइल ,साड़ी डेपिंग व ब्यूटी टिप्स सीखाने का विशाल कार्यक्रम संजय कॉलोनी स्थित,खेड़ा खुट माताजी के सामने हाल में आयोजित होगा
महिला जागरूकता प्रभारी सुनीता नारानीवाल ने बताया कि निशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स 1 जनवरी से 7 जनवरी तक दिन में दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा सभी महिलाएं एवं युवतियां ज्यादा से ज्यादा इस अवसर पर निशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स में भाग ले सकेगी
महिला जागरूकता प्रभारी सुनीता नारानीवाल
मोबाइल 9929226919