*विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से वंचित वर्ग का हो रहा हैं उत्थान ~ विधायक लाला राम बैरवा*
*जिले की ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हुआ शिविरों का आयोजन*
*पात्र लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित करवाने के लिये विधायक लालाराम बैरवा ने सभी विभागीय अधिकारीयो को सक्रिय रहकर कार्य करने के दिए निर्देश*
शाहपुरा , 29 दिसंबर। भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र नागरिकों को इन योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। जिले में निर्धारित रूट मेप के अनुसार शुक्रवार को
मोदी जी की गारंटी’ नाम से लोकप्रिय आईसी वैन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जनता के नाम प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश एवं प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबन्धित जनजागरूकता संदेश को लेकर शाहपुरा की ग्राम पंचायत बालापुरा, देवरिया , नई राज्यास एवं रहड़ , जहाजपुर की ग्रामपंचायत किशनगढ़ एवं भागुनगर , तथा कोटड़ी की ग्राम पंचायत उदलियास
में पहुँची |
विधायक लालाराम बैरवा ने जिले में आयोजित हो रहे शिविरॉ में शिरकत की तथा वहां मोजूद आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रगति के पथ पर राजस्थान के लक्ष्य को साकार करती ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का लोग हर्षौल्लास के साथ स्वागत कर रहे हैं, साथ ही ग्रामवासी संबन्धित समस्त गतिविधियों में जोश एवं उत्साह के साथ बढ़चढ़ कर भाग ले रहें हैं| उन्होंने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ राष्ट्र को समृद्धि की दिशा में राज्य को आगे बढ़ाने के क्रम में एक अभूतपूर्व कदम है, जिसमें लोग शामिल होकर सहभागी बन रहे हैं जिस से विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से वंचित वर्ग का उत्थान भी हो रहा है |
विधायक लालाराम बैरवा ने बताया कि शिविरों में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, ‘हर घर जल’ – जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक योजना आदि के अंतर्गत जनजागरूकता और जनसहभागिता के माध्यम से अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है| उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पात्र लोगों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित करवाने के लिये सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश भी दिए |
इस अवसर पर ‘धरती कहे पुकार के’ का नाट्यमंचन एवं स्वच्छता गीत का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया| वहीं भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई|
कार्यक्रम के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, संबंधित उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य संबन्धित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे|
—00—