दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर के पांचवे दिन 215 मरीजों का हुआ उपचार। अब तक 1000 लाभांवित।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आयुर्वेद विभाग राजस्थान एवं श्री वर्धमान श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संस्था गुलाबपुरा के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे विशाल दस दिवसीय अंतरंग क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर के पांचवे दिन 215 मरीजों का हुआ उपचार। शिविर प्रभारी डॉ. कैलाश जांगीड़ ने बताया की शिविर में आज कुल 215 मरीजों ने उपचार प्राप्त किया । अब तक कुल 1000 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया । शुक्रवार को 5 अर्थ/भंगंदर के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। अब तक कुल 63 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया । शिविर प्रभारी ने बताया की शुक्रवार को 10 चिकित्सकों की टीम के साथ कैलाश जाट, इक़बाल नीलगर, रोशन लाल रेगर, ओमप्रकाश सेन, मुकेश जांगिड़, मुकेश सेन, अखिलेश वैष्णव, कृष्ण कुमार वशिष्ठ, विनोद सामरिया, समोक मीणा, सुगना कुम्हार आदि नर्सिंग स्टाफ सेवाएँ दे रहे है। रोजाना प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास भी करवाया जाता है जिसमें आज 70 लोगों ने भाग लिया। इम्युनिटी पावर बढ़ाने हेतू 500 लोगों ने क्वाथ सेवन किया। बच्चों में इम्युनिटी बढ़ाने हेतू आज 40 बच्चों को स्वर्णप्राशन भी करवाया गया । अब तक कुल 124 बच्चों को स्वर्णप्राशन करवाया गया। शिविर का समापन तीन जनवरी को होगा । शिविर में
पूर्व चेयरमैन इंद्रचंद टेलर, प्रहलाद राठी, पारसमल लोढा, राजकुमार पाटनी सहित गणमान्यजन ने विजिटर बुक में अपने विचार रखें एवं शिविर में विशेष सहयोग देने वाले हनुमान सिंह बरडिया ,निकेश बरडिया, सत्येंद्र गर्ग ने शिविर में आगुन्तक गणमान्य व्यक्तियों को शिविर में लाभ ले रहे शिविरार्थियों का अवलोकन करवाया |