2023 की अंतिम रात को धर्म स्थान पर चोरों का प्रयास
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर 2023 की अंतिम रात्रि को चोरों ने दरगाह धर्म स्थान को अपना निशाना बनाया लेकिन सफल नहीं हो पाए जानकारी के अनुसार रात्रि 2 बजे के बाद 5-7 चोरों के दल ने पिवणीया तालाब पर स्थित पिपली वाले बाबा उर्फ हजरत सैयद शाहिद मोहम्मद हुसैनी रहमतुल्लाह आलय पर अर्धरात्रि 2 बजे के बाद चोरी करने की नियति से गल्ला तोड़ने का प्रयास किया एवं धार्मिक स्थान के सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिए पास नजदीक कॉलोनी में ताला तोड़ने की आवाज से जाग हो गई और पुलिस को फोन किया गया बनवारी कुमावत मौके पर पहुंचा पुलिस को देख चोरों का दल भाग निकला पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन सफलता हाथ नहीं रात्रि को लोगों का जमावड़ा हो गया लेकिन कस्बे वासी और पुलिस की सजकता से शांति और शोहारद बना रहा और सजकता से बड़ी घटना होने से बच गई पुलिस का अनुसंधान जारी है और चोरों की तलाश कर रही है