बाड़ी माता मंदिर निर्माण के लिए आर एस डब्ल्यू एम् ने दिया आर्थिक सहयोग।
गुलाबपुरा(सूर्य प्रकाश जोशी)
आज आर. एस. डबल्यू. एम के श्रमिक संघ (इंटक) व प्रबन्धक वर्ग ने संयुक्त रूप से ससम्मान बाड़ी माता मन्दिर निर्माण हेतु लगभग 4000 श्रमिको के वेतन का अंश 2,00,021 रूपये अक्षरे दौ लाख इक्कीस रूपये का चैक बाड़ी माता जी के चरणों में समर्पित किया
मयूर मिल की उन्नति समृद्धि के लिए सामुहिक सद्बुद्धि की प्रार्थना की
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश बहेडिया , डिप्टी सी. ई. ओ. एस. के तिवाड़ी ,जनरल मैनेजर दिनेश भोजक , अध्यक्ष इन्टक मोहम्मद इलियास, महामंत्री किशन सिंहजी कानावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (इन्टक)केशर सिह एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे
बाड़ी माता भक्त मंडली द्वारा साफा पहनाकर उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया सेविका कृष्णा टाक ने सभी का आभार व्यक्त कर सभी के उज्ज्वल भविष्य की बाड़ी माता से प्रार्थना की।