शिवगंज पालिका प्रशासन द्वारा किया जा रहा है भाई भतीजाबाद 15 दिन पूर्व में दी गई आपत्ति नोटिस देने के बावजूद भी नहीं हटाया जा रहा है अतिक्रमण
शिवगंज पालिका प्रशासन द्वारा किया जा रहा है भाई भतीजाबाद 15 दिन पूर्व में दी गई आपत्ति नोटिस देने के बावजूद भी नहीं हटाया जा रहा है अतिक्रमण
मामला शिवगंज शहर के गोकुलवाडी में एक अतिक्रमण कारी के विरुद्ध अशोक कुमार पुत्र मांगीलाल जाति माली ने 15 दिसंबर को अतिक्रमण को लेकर लगाई थी गुहार
लेकिन पालिका प्रशासन के भाई भतीजे बाद के रवैया से आज 15 दिन हुए हैं नहीं हुई कोई कार्रवाई
मीडिया कर्मी द्वारा जब वास्तु स्थिति का पता लगाने के लिए अधिशासी अधिकारी ललित सिंह देथा के कार्यालय पहुंचे तब ना अधिशासी अधिकारी नजर आए ना ही स्वास्थ्य निरीक्षक नरेश डांगी इसी के साथ बहुत से कर्मचारी नगर पालिका में नजर नहीं आए
प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना था कि यह आज का मामला नहीं है हर समय यहां पर आते तब या तो अधिकारी नजर नहीं आते या कर्मचारी नजर नहीं आते बहुत से चक्कर काटने पड़ रहे हैं
बताया जा रहा है कि अभी भी इन अधिकारियों के मन में पूर्व में चल रही कांग्रेस सरकार की नीति नीति नजर आ रही है
आखिर जनता जनार्दन जाए तो जाए किसके पास कोई जवाब देने को तैयार नहीं