भगवान गणेश जी को ऊनी वस्त्र से श्रृंगारित कर भोग लगाया
मोनू सुरेश नामदेव। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के कोठी फील्ड स्थित गणेश जी को विशेष कामी से चोला कर आकर्षित ऊन से श्रृंगारित कर चूरमे का भोग लगाया जानकारी के अनुसार शाहपुरा बस स्टैंड रामबाग के व्यवसाययों ने पोष महोत्सव मनाते हुए नववर्ष पर 2024 की शुरुआत भगवान श्री गणेश जी को श्रृंगारित कर भगवान को विद्वान पंडित हरकचंद लालोदीया द्वारा वैदिक परंपरा से मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर भगवान गणेश जी के समक्ष लड्डू बाटी का भोग लगाया एवं महाआरती के पश्चात पंगत महाप्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पर जुगल किशोर काबरा ,हंसराज जाट, राजकुमार काबरा सत्य प्रकाश काबरा सुनील बेली, धर्मशील गोखरू, विजय टेलर, बसंत वैष्णव ,गोपाल कहार, निरंजन सोनी, भगवती प्रसाद शर्मा ,शंकर सिंह राठौड़, सुरेश मोनु छिपा, धर्मीचंद जैन, राजू पालीवाल ,अविनाश शर्मा ,भगवान सिंह यादव ,अंकुर नोलखा ,विनोद काबरा, लच्छु कोली ,मदन कुमावत, अशोक गदीया, गोपाल कुमावत ,रोशन सुवालका, सुरेश झंवर ,चंद्रप्रकाश बनवारी ,अतुल खंडेलवाल आदि भक्तजन मौजूद रहे