राजस्थानी जनमंच द्वारा रामधाम अंडर ब्रिज पर हो रहे जानलेवा खड्डो पर सीसी पैच वर्क का काम प्रारंभ
नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के निर्देश के बाद शुरू हुआ पैच वर्क
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 2 जनवरी आम जन की जवलंत समस्या रामधाम के सामने बने अंडरब्रिज पर बड़े बड़े जानलेवा खड्डे हो रहे थे इस कारण वरिष्ठजन महिलाएं युवतियां युवा वर्ग हादसे का शिकार हो चुके थे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था इसको लेकर राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में रामधाम के सामने बने अंडर ब्रिज पर कुछ दिन पूर्व प्रदर्शन किया गया और नगर परिषद सभापति राकेश पाठक को ज्ञापन सौंपा गया था राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी द्वारा आमजन को हो रही भयंकर समस्या को लेकर विशेष दबाव के बाद सभापति राकेश पाठक के निर्देश के बाद आज सीसी पेचवर्क का काम चालू हो गया है आज ही कार्य पूरा हो जाएगा
राजस्थानी जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि साबुन मार्ग चोराहे के पास बने अंडर ब्रिज को चार पहिया वाहन आने-जाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था अनुसार प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पूर्व बंद कर दिया गया था इस कारण रामधाम अंडर ब्रिज पर ट्रैफिक यातायात चार पहिया वाहन का दबाव को अधिक बढ़ गया था इसको लेकर राजस्थानी जनमंच का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक को इस गंभीर जन समस्या से अवगत कराया तो तुरंत सभापति पाठक ने अधिकारियों को तुरंत जानलेवा खड्डे की जन समस्या को दूर करने के निर्देश दिए थे ओर आज इस गंभीर समस्या का समाधान हो जाएगा आमजन को बड़ी राहत मिलेगी
इस दौरान एडवोकेट धर्मवीर सिंह कानावत , शिव प्रकाश चन्नाल
दीपक चन्नाल जय नारायण जोशी ,रोहित भरावा , सुशील साहू ,पंकज प्रजापत ,अनमोल वैष्णव,कमलेश भारती , विनोद जाट अंकुर अजमेरा सहित राजस्थानी जनमंच के सदस्य मौजूद थे