*जहाजपुर में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर*
*विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रदेश संयोजक एवं महामंत्री अग्रवाल , विधायक मीणा एवं जिला कलेक्टर ने शिविर में पहुंच कर आमजन से संवाद कर दी योजनाओं की जानकारी*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा , 07 जनवरी | शाहपुरा के जहाजपुर नगर पालिका परिसर में रविवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप में जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा, विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रदेश संयोजक दामोदर अग्रवाल तथा जहाजपुर विधायक श्री गोपीचंद मीणा ने पहुंच कर आमजन को संबोधित किया।
जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा ने आमजन संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आत्मनिर्भर राजस्थान के विकास इंजन के रूप में पहचान बना रही है इन कैंपों के माध्यम से सरकार की सभी योजनाओं से वंचित लोगों का पंजीयन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने प्रदेश भाजपा महामंत्री दामोदर अग्रवाल का कैंप में आने पर भी आभार व्यक्त किया |
विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रदेश संयोजक एवं महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास जो भी योजना लाई जायेगी उसको पंख लगा कर पुरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। किसानों को 12 हजार रुपए दिए जा रहे है। उन्होंने बताया की महिलाओं के लिए उज्जवला योजना के लिए 450 मे गैस सिलेंडर दिया जा रहा है तथा अब किसानों के लिए ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया, दवा का छिड़काव के लिए मोदी सरकार अभक प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को घर घर तक कैसे पहुंचे इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए |
विधायक गोपीचंद मीणा ने शिविर में मोजूद आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत, पीएमजेएवाई, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, ‘हर घर जल’ – जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक योजना आदि के अंतर्गत जन जागरूकता और जन सहभागिता के माध्यम से अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक लाभ पहुंचाने का कार्य इन कैंपों के माध्यम से किया जा रहा है।
इस दौरान उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह , नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा , विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक वेद प्रकाश खटीक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सरपंच पार्षद सहित आमजन मौजूद रहे।