पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल चोर को चौबीस घंटे में धर दबोचा। थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी ने बताया कि प्रार्थी डालचंद रेगर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि हुरडा रोड सुमित्रा पैलेस के बाहर खडी़ बाईक चोरी हो गई है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 24 घंटे में ही शिखरानी निवासी कन्हैयालाल पुत्र बाबूलाल लोहार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी दिन में प्याज लहसुन बेचने का कार्य करने के दौरान दुपहिया वाहनों की रैकी करता व रात में वारदात करता था। आरोपी को शराब की लत ने बनाया वाहन चोर।